Advertisement

मारुति सुजुकी ऑल टाइम हाई पर, 1.89 लाख गाड़ियां अगस्त में बेचीं

Share
Advertisement

देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियों की मांग ने अगस्त में सालाना आधार पर 14.5% की ग्रोथ के साथ 1.89 लाख गाड़ियों को पहुंचा दिया है। यह मारुति की सबसे अधिक बिक्री वाले महीने है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,65,173 इकाइयाँ बेची थीं। इसके साथ ही, कंपनी के शेयर ने भी आज 10,397 रुपए के स्तर पर आल टाइम हाई तर्कीबन बनाया है।

Advertisement

आपको बता दें मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16% की वृद्धि के साथ 1.56 लाख इकाइयों तक पहुंची, जो अगस्त 2022 में 1.34 लाख इकाइयों थी। अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री 12,209 इकाइयों तक घटी, जो अगस्त 2022 में 22,162 इकाइयों थी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की 72,451 इकाइयों की बिक्री हुई, जो अगस्त 2022 में 71,557 इकाइयों थी।

बता दें ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और XL6 जैसे मल्टी पर्पस व्हीकल्स की बिक्री अगस्त में 58,746 इकाइयों तक पहुंची, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 इकाइयों थी। MSIL ने बताया कि अगस्त में उनकी निर्यात 24,614 इकाइयों तक पहुंची, जो पिछले वर्ष के समान माह में 21,481 इकाइयों थी।

मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई अपनी पहली प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’ को भारत में लॉन्च किया था। ये कंपनी की सबसे महंगी कार है। कार की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपए है जो टॉप वैरिएंट में 28.42 लाख रुपए तक जाती है। इनविक्टो को हर महीने 61,860 रुपए के सब्सक्रिप्शन पर भी लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: धामी कैबिनेट में 20 फैसलों पर मुहर, उत्तराखंड सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *