Advertisement

Adani Share में गिरावट के चलते LIC को लगा झटका, 1400 करोड़ का नुकसान

Share
Advertisement

शेयर बाजार में गुरुवार यानी कि 31 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 255 अंक की गिरावट के साथ 64,831 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं , निफ्टी 93 अंक की गिरावट के साथ 19,253 के स्तर पर बंद हुआ। विवादों के बीच अडानी समूह की 9 कंपनि यों के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। अडानी समूह के शेयरों में गिरा वट के कारण LIC को महज एक ही दिन में 1400 करोड़ रुपए गंवाना पड़ा।

Advertisement

एनएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.51 फीसदी टूटकर क्लोज हुए। अडानी टोटल गैस के शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुए। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 3.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुई। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत 3.76 फीसदी कम पर बंद हुई। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक के शेयर 3.18 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुए। एसीसी का शेयर 0.73 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 3.66 फीसदी, एनडीटीवी 1.92 फीसदी, अडानी पावर 1.93 फीसदी और अडानी विल्मर के शेयर 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 31 अगस्त को बंद हुए।

LIC को भी हुआ नुकसान

OCCRP की रिपोर्ट आने के बाद में अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई और हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। इसके साथ ही एलआईसी के मार्केट कैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है एलआईसी को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें एलआईसी को केवल एक सत्र में 1,439.8 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। एलआईसी ने अडानी ग्रुप की करीब 6 कंपनियों में पैसा लगा रखा है, जिसकी वजह से एलआईसी को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून तक LIC के पास अडानी पोर्ट्स की 9.12 फीसदी, अडानी  एंटरप्राइजेज की 4.26 फीसदी, अडानी टोटल में करीब 6 फीसदी से भी ज्यादा हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें: 6 राज्यों में शुरू हुई ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ स्कीम, जेब में पड़ा 200 रुपये का बिल आपको बना सकता है करोड़पति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें