Advertisement

मसूरी वन विभाग और द हंस फाउंडेशन के सहयोग से वन अग्नि ऐप हुआ लॉन्च

Uttarakhand News :

Uttarakhand News :

Share
Advertisement

Uttarakhand News : मसूरी वन विभाग द्वारा लखवाड़ जल विद्युत परियोजना कैट प्लान के तहत ग्रामीणों के स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन के लिए सामग्री वितरण की गई। मसूरी वन विभाग में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर विनय भार्गव वन संरक्षण यमुना सर्कल द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मसूरी डीएफओ वैभव कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया । इस मौके पर द हंस फाउडेंषन और वन विभाग द्वारा लखवाड़ जल विद्युत परियोजना से प्रभावित हुए लोगों को इंडक्शन, सिलाई मशीन कारपेंटर कीट और लोहार कीट के साथ अन्य मशीन वितरण की गई।

Advertisement

Uttarakhand News : कठपुतली के माध्यम से चला जागरूकता अभियान

इस खास मौके पर हंस फाउंडेशन एवं मसूरी वन विभाग के मध्य,वन अग्नि संरक्षण के लिए संयुक्त रूप से काम किए जाने को लेकर एमओयू साइन किया गया। वहीं ! मसूरी वन विभाग एवं हंस फाउंडेशन की संयुक्त पहल के तहत वन अग्नि ऐप भी लॉन्च किया गया। जिससे वन अग्नि की रोकथाम के लिए काफी लाभदायक माना जा रहा है। कार्यक्रम में कठपुतली के माध्यम से रामलाल द्वारा वन संरक्षण और वन जीव संघर्ष की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

Uttarakhand News : जन सहभागिता के माध्यम से वन अग्नि को रोका जाएगा

इस दौरान मुख्य वन संरक्षक यमुना सर्कल डाक्टर विनय भार्गव ने कहा कि,लखवाड़ जल विद्युत परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों को स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन से जोड़ने के लिए कैट प्लान के तहत करीब 55 लोगों से अधिक ग्रामीणों को किट वितरित किए गए ताकि वे अपना रोजगार कर सकें। उन्होंने कहा कि,द हंस फाउंडेशन द्वारा वन प्रभाग मसूरी द्वारा वन अग्नि के रोकथाम और बचाव को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिससे जन सहभागिता के माध्यम से वन अग्नि को रोका जा सके व वन अग्नि से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके साथ हीं लोगों और जीव जन्तु को बचाया जा सके।

Uttarakhand News : संवेदनशील वनों में फायर वाचर होंगे तैनात

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगे कहा कि,रामलाल द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से कठपुतली के माध्यम से वन अग्नि के रोकथाम और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए लोगो का जागरूक किया गया है । ऐसे जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाये जायेगें। उन्होंने कहा कि,आगामी गर्मी सीजन में वन अग्नि के रोकथाम और उसके बचाव को लेकर वन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग का मुख्य उद्देश्य होता है कि,किसी प्रकार की जनहानि और उससे होने वाले नुकसान को कम किया जाए । जिसको लेकर स्थानीय स्तर फायर वाचर को संवेदनशील वन अग्नि के इलाके में पहले से ही तैनात किया जाएगा। जिससे की वन अग्नि होने पर तत्काल ही कार्रवाई शुरू की जाए और वन अग्नि से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।

Uttarakhand News : अग्नि की सूचना ऐप के माध्यम से मिलेगी

इस दौरान मसूरी वन विभाग मसूरी डीएफओ वैभव कुमार ने कहा कि,विगत 2 माह से लोगों को वन अग्नि के रोकथाम और बचाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम हंस फाउंडेशन और वन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगभग 500 ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया है। मसूरी वन विभाग द्वारा लोगों को इंफॉर्मेशन शेयरिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए वन अग्नि ऐप लॉन्च किया गया है। उन्होने कहा कि,फायर फायटरों को ऐप से जोड़ा जा रहा है। एफएसआई से सेटेलाइट के माध्यम से वन अग्नि की सूचना मिलती है,जिसकी सूचना ग्रामीणों को ऐप के माध्यम से तत्काल मिलेगी जिससे फायर फाइटर तत्काल वन अग्नि के रोकथाम के लिये कार्य करना शुरू कर देगे।

Uttarakhand News : फायर फाइटिंग उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे

आगे उन्होंने बताया कि,वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को ही वन अग्नि के लिये वॉलंटरी फायर फाइटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि,हंस फाउंडेशन द्वारा वॉलंटरी फायरफाइटर को वन अग्नि की रोकाम के लिये विभिन्न प्रकार के फायर फाइटिंग उपकरण उपलब्ध कराये गए है और उन लोगों का ग्रुप इंश्योरेंस भी हंस फाउंडेशन द्वारा कराया गया है । द हंस फाउंडेशन की ब्लॉक मैनेजर अनुपमा सिंह ने कहा कि,हंस फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के 10 व्लाक में पर ग्रामीणों को वन अग्नि की रोकथाम और उसके बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें उपकरण भी प्रदान किए जा रहे हैं।

मसूरी से सुनील सोनकर की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:  https://hindikhabar.com/state/uttarakhand/jim-corbett-national-park-tiger-safari-banned-in-indias-oldest-national-park/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *