Advertisement

Bettiah: RJD पर PM Modi का प्रहार, बोले- जंगलराज लाने वाला परिवार युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार

PM Modi inaugurates several development projects in Bettiah
Share
Advertisement

PM Modi in Bettiah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मिशन साउथ’ के बाद आज बिहार के चुनावी रण में पहुंचे। बिहार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को एक बड़ी सौगात दी। उनहोंने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सौगात के बाद पीएम ने जनता को भी संबोधित किया। उन्होंने क्या कहा आगे पढ़िए।

Advertisement

‘PM Modi in Bettiah:  इस भूमि ने भारत की आजादी में नए प्राण फूंके’

बेतिया पहुंचे पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है।’

‘जंगलराज के कारण बिहार में बढ़ा पलायन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की। बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया।”

RJD पर हमलावर हुए पीएम मोदी

RJD पर हमालवर होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।’

‘INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे’

पीएम मोदी ने इंडी अलायंस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘एक तरफ नया भारत बन रहा है, दूसरी तरफ RJD, कांग्रेस और इनका INDI गठबंधन अभी भी 20वीं सदी की दुनिया में जी रहा है। NDA सरकार कह रही है कि हम घर को सूर्यघर बनाना चाहते हैं। लेकिन INDI गठबंधन अभी भी लालटेन की लौ के भरोसे है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा तब तक सिर्फ एक ही परिवार की गरीबी मिटी, एक ही परिवार समृद्ध हुआ।’

ये भी पढ़ें- अररिया को मिली चार जोड़ी ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें