Advertisement

Uttarakhand: दुल्हन की वेशभूषा में परीक्षा देने आई छात्रा, शिक्षा के लिए ये जज्बा बना मिसाल

Share
Advertisement

लक्सर में एक दूल्हन विदाई से पहले कामर्स का पेपर देने कॉलेज पहुंची। दूसरी ओर कॉलेज के बाहर दुल्हा इंतजार करता रहा। कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि छात्रा का पढ़ाई को लेकर ये जज्बा एक मिसाल बन गया है।

Advertisement

लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज में दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एक दूल्हन अपने फेरे होने के बाद विदाई से पहले कामर्स का पेपर देने कॉलेज पहुंच गई। पथरी बस्ती की रहने वाली अंजली नौटियाल की बीती रात बारात आई थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद विदाई के समय दुल्हन अंजली ने अपने ससुरालियों को बताया कि आज उसका कामर्स का एक्जाम  है।और वो परीक्षा देना चाहती है।

इस पर ससुराल के लोगों ने अंजलि को परीक्षा देने के लिए सहमति दे दी।सब की सहमति से अंजली दुल्हन के जोड़े में लक्सर के गर्ग डिग्री कालेज पहुंची। बाहर कार में दुल्हा इंतजार करता रहा। अंजलि ने दुलहन की वेशभूषा में ही बाकी परीक्षार्थियों के साथ पेपर दिया।पेपर देने के बाद अंजलि ने कहा कि जीवन का नया अध्याय शुरू करने के लिए शादी जरूरी है।

लेकिन भविष्य में कमयाब होने के शिक्षा पूरी करना भी जरूरी है इसीलिये उन्होंने ससुराल जाने से पहले अपना पेपर दिया है।गर्ग डिग्री कालेज के डायरेक्टर ने कहा कि शादी के जोड़े में जिस छात्रा ने पेपर दिया उसका कामर्स का पेपर था। अगर वो पेपर नहीं देती तो उनका एक साल खराब हो जाता। कॉलेज के डायरेक्टर ने पढ़ाई को लेकर अंजलि के जज्बे को मिसाल बताया।

अंजली ने शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने नए जीवन की शुरुआत की है मगर भविष्य की चिंता करते हुए उसने अपने पेपर को भी अहमियत दी। अंजलि का ये पढ़ाई को लेकर जज्बा ही रहा जो उसे विदाई से पहले ससुराल के लोगों ने पेपर देने की सहमति दी। अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए मन से प्रयास करें तो किसी भी हालात में रास्ते निकल आते हैं। अंजलि सबको यही संदेश देती, खुशी खुशी ससुराल विदा हो गई।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भर्ती घोटालों पर बवाल को लेकर गरमाई सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *