Advertisement

Uttarakhand: भर्ती घोटालों पर बवाल को लेकर गरमाई सियासत

Share
Advertisement

भर्ती परीक्षाओं में मचे बवाल को लेकर बीजेपी कांग्रेस में जबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर युवाओं की मांगों पर दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। तो विपक्ष पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बवाल के पीछे विपक्ष का षडयंत्र बताया है। सीएम धामी ने भी इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा है।

Advertisement

पेपर लीक को लेकर युवाओं के उग्र प्रदर्शन को लेकर सूबे की सियासत गरमा गई है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज को लेकर विपक्षी कांग्रेस के नेताओं में युवाओं को समर्थन देने की होड़ मच गई है। जगह जगह कांग्रेस के नेता युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होकर उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदर्शनकारी युवाओं पर सरकार की कार्रवाई को दमनकारी बताया है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी युवाओं पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और जांच होने तक परीक्षाएं नहीं कराने की मांग का समर्थन किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने नकल और पेपर लीक पर सख्त अध्यादेश के फैसले को भी नाकाफी बताया है।

वहीं विपक्षी नेताओं के बयानबाजी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भर्ती घोटालों पर बवाल के पीछे सीधे विपक्ष को जिम्मेदार ठहरा दिया है। महेंद्र भट्ट ने कहा है कि विपक्ष के षडयंत्र के कारण युवाओं का प्रदर्शन उग्र हुआ है। महेंद्र भट्ट ने बवाल में शामिल सभी उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें उकसाने वालों के नाम उजागर करने की अपील की है। वहीं सीएम धामी ने भी इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा है।

भर्ती घोटालों पर विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार और विपक्ष में सियासी जंग छिड़ गई है। इस मुद्दे का सियासी फायदा लेने के लिए विपक्षी कांग्रेस के नेता युवाओं के समर्थन में खड़े हो गए हैं तो वहीं सरकार और बीजेपी संगठन विपक्ष पर पलटवार कर रहा है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है जिसके आने वाले दिनों में और तेज होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:Dehradun: पेपर लीक मामले में मचे बवाल पर सीएम ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें