Advertisement

Uttarakhand: रामनगर में 28 मार्च से G-20 की बैठक, तीन दिनी बैठक को लेकर तैयारियां तेज

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने रामनगर में G 20 की होने वाली बैठक के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पंतनगर में तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए ।सीएम ने कहा कि राज्य की दुनिया में पहचान बनाने के लिए ये बैठक अहम है इसलिए तैयारियों में कोई कमी नहीं रहने पाए।

Advertisement

रामनगर में 28 से 30 मार्च तक G-20 की तीन दिवसीय बैठक होने जा रही है। रामनगर में जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल बैठक होगी। जिसमें जी-20 के सदस्य देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जी- 20 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद लगातार तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। पंतनगर में सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की ।

समीक्षा के दौरान कुमाऊं कमिश्नर सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर सड़क मार्ग से जाएंगे। इसलिए सड़क मार्ग की व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाए। साथ ही डेलीगेट्स के ठहरने और दूसरी व्यवस्थाओं में भी कोई कमी नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि जी- 20 की बैठकें राज्य की समृद्ध संस्कृति को विश्व पटल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी। इसलिए सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन तरीके से की जाएं जिससे विदेशी डेलीगेट्स के सामने राज्य की अच्छी छवि पेश की जा सके।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम धामी ने लिया बड़ा फैसला, यहां पढ़ें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *