Advertisement

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के पहले चरण के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पहले चरण में चिन्हित 16 मन्दिरों में किए जा रहे विकास कार्य समय पर पूरे किए जाएं।  मानसखण्ड मंदिर माला मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

Advertisement

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तर्ज पर धामी सरकार मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर काम कर रही है। जिसके तहत पहले चरण में 16 मंदिरों को भव्य बनाने का काम किया जा रहा है। जिसमें जागेश्वर महादेव मंदिर, चितई गोलू मंदिर, सूर्यदेव मंदिर कटारमल, कसार देवी मंदिर, नन्दा देवी मंदिर, हाट कालिका मंदिर, बागनाथ मंदिर और बैजनाथ मंदिर शामिल हैं। मानसखंड मंदिर माला मिशन के पहले चरण के कामों की प्रगति की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने मिशन के पहले चरण के कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मंदिरों के आस-पास श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के लिए होटल, होम स्टे आदि की भी बेहतर व्यवस्थाएं पर ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत जो भी काम किये जा रहे हैं,उन्हें अगले 20 से 25 सालों में इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या को ध्यान में रखते हुए किये जाएं।

बैठक में सीएम ने ये निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसखण्ड कोरिडोर के लिए सड़कों के चौड़ीकरण, सुधारीकरण और डामरीकरण के जो भी काम चल रहे हैं, वो गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: उत्तराखंड में 2 जून तक बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *