Advertisement

Lok Sabha Elections: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया अंहकारी, सपा के चुनावी आंकड़े पेश कर साधा निशाना

Lok Sabha Elections Keshav Prasad Maurya calls Akhilesh Adav arrogant, targets SP by presenting election figures

Lok Sabha Elections Keshav Prasad Maurya calls Akhilesh Adav arrogant, targets SP by presenting election figures

Share

UP News:

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला है l साथ (Lok Sabha Elections) ही उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा l इसके अलावा केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव को अहंकारी तक बता दिया l

Advertisement

You May Also Like

यह भी पढ़ें-http://UP News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल को आया था फोन

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”सपा के अहंकारी मुखिया अखिलेश यादव के (Lok Sabha Elections) दावों में दम नहीं है l 2014 लोकसभा में दावा 60 का किया 5 सांसद जीते, 2017 में 300 पार का दावा किया और 47 पर सिमट गए l 2019 में दावा PM बनने का किया (Lok Sabha Elections) चार सांसद जीते, 2022 में 400 सीटों का दावा किया और सपा समाप्त वादी पार्टी बन गई l 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा l” अखिलेश यादव ने यह दावा किया है कि इंडिया गठबंधन यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी l

अखिलेश ने इंडिया गठबंधन की जीत का किया था दावा

केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की जीत का दावा करते (Lok Sabha Elections) हुए कहा कि ”बीजेपी अकेले 370 से अधिक सीटें जीतेगी. मध्य प्रदेश की 29 की 29 और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीत कर भाजपा फिर एक बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी …”l

यह भी पढ़ें-http://UP News: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल को आया था फोन

वहीं, बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची जारी होने पर अखिलेश ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपनी हार पहले ही मान ली है क्योंकि उन लोगों को भी दोबारा टिकट दिया गया है जिन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में कोई काम न करने के कारण टिकट मिलने की उम्मीद नहीं थी l जो बोरिया बिस्तर बांधकर निकलना चाहते थे उन्होंने दोबारा लड़ने के लिए कहा जा रहा है l अखिलेश ने रविवार जन विश्वास रैली को संबोधित किया है और कहा कि हमें 120 सीटों (यूपी और बिहार) से बीजेपी को हटाना है l

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें