Advertisement

उधम सिंह नगर: पुलिस ने नशा तस्कर को दबोचा, 53.31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया अरेस्ट

Share
Advertisement

उत्तराखंड पुलिस ने यूपी के एक तस्कर को 53.31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली से स्मैक की खेप लाकर उधम सिंह नगर के गदरपुर और केलाखेड़ा में सप्लाई करता था।

Advertisement

ये है पूरा मामला

बीते मंगलवार (22 अगस्त) को यूपी के बरेली से स्मैक की खेप लाकर उधम सिंह नगर में सप्लाई करने आ रहे तस्कर को गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 53.31 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।

सीओ भूपेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया

गदरपुर थाने में नशे का कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि गदरपुर के नवाबगंज रोड पर थाना अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की सीमा नवाबगंज की ओर से गदरपुर आ रहे एक बाइक सवार ने जब पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया लेकिन युवक की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 53.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना नाम मोबीन खां पुत्र हसमत खां निवासी ग्राम गुगई थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी बताया। आरोपी ने बताया कि बरेली से स्मैक लाकर गदरपुर से केलाखेड़ा क्षेत्र में बेचता है।

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडेय, उप निरीक्षक महेश चन्द्र, उप निरीक्षक बसन्त प्रसाद, कांस्टेबल उमेश जोशी, दर्शन सिंह, इरशाद उल्ला व संजीव कुमार शामिल थे।

रिपोर्टर-काजल राय

ये भी पढ़ें: Udham Singh Nagar: काशीपुर में फिर आया सैलाब, जलभराव होने से घरों में फंसे लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *