Advertisement

गौधाम हल्दूचौड़ में जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर की गई प्रेस वार्ता, दी कुछ अहम जानकारी

Share
Advertisement

Uttarakhand News: श्रील नित्यानंद पद आश्रम गौ रक्षा केंद्र हल्दूचौड़ में आगामी 7 सितंबर को जन्माष्टमी महोत्सव पर एक अहम कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर गौ धाम के सेवक रामेश्वर दास ने पत्रकारों से वार्ता की और उन्हें इस कार्यक्रम से वाकिफ किया। आपको बता दें कि पत्रकारों से वार्ता करते समय रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक साप्ताहिक अखंड हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा।

Advertisement

कार्यक्रम की कुछ खास जानकारी

इसके अलावा रामेश्वर दास ने बताया कि 6 सितंबर को भव्य झांकी निकाली जाएगी और 7 सितंबर को शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 1 बजे तक कृष्ण लीला, झांकी, माखनलीला व अभिषेक किया जाएगा। और 8 सितंबर को प्रभुपाद प्राकट्य दिवस एवं व्यास पूजन और पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा। रामेश्वर दास ने यह भी बताया कि दोपहर 12 बजे से भंडारा होगा वहीं आगामी 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से राधा अष्टमी और कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

क्यों मनाया जाता है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

द्वापर युग में श्रीहरि विष्णु ने श्रीकृष्ण के रूप में अपना आठवां अवतार लिया था. कान्हा के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है । भारत में 7 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। हर साल की तरह ही इस साल भी लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर व्रत रखेंगे और श्रीकृष्ण की पूजा और अर्चना कर श्रीकृष्ण को प्रसन्न करेंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके, 2.8 मापी गई तीव्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *