Advertisement

Nainital: पर्यटकों से भरी कार खाई में गिरी, 2 की मौत, 5 घायल

Share
Advertisement

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में नैनीताल जिले से सड़क दुघर्टना की ख़बर सामने आई है। बता दें कि पर्यटकों से भरी एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हैं।

Advertisement

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले पर्यटकों की कार नैनीताल से कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मार्ग की तरफ आ रही थी, जिसमें कुल 7 लोग सवार थे। तभी घटगढ़ के पास प्रिया बैंड पर पर्यटकों से भरी कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कालाढूंगी पुलिस और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची। SDRF ने पर्यटकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया

इस मामले की जानकारी देते हुए रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि “कालाढूंगी पुलिस व SDRF द्वारा घटगढ़ के पास 200 मीटर गहरी खाई से वाहन को रेस्क्यू किया। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूँगी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने 2 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया व अन्य की गंभीर हालत देखकर उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। 5 व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमें 2 महिलाएं व 2 पुरुष सहित एक ढाई वर्षीय बच्ची भी शामिल है।”

ये भी पढ़ें: Ramnagar: पश्चिम बंगाल से मजदूरी करने आए युवक ने लगाई फांसी, ये है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें