Advertisement

मसूरी: बड़ा हादसा होने से टला, नशे की हालत में बस चालक ने कार और स्कूटर को मारी टक्कर

Share
Advertisement

मसूरी में उत्तराखंड परिवहन विभाग के परिचालक और चालक की लापरवाही देखी गई। बस के चालक द्वारा नशे की हालत में सड़क किनारे खड़ी कार और स्कूटर पर टक्कर मार दी जिससे कार और स्कूटर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में सवार करीब 40 सवारियों की जान बाल-बाल बच गई। अध्यक्ष रजत अग्रवाल मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और नशे की हालत में चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले जाया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई।

Advertisement

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज की बस मसूरी से करीब 40 सवारी लेकर देहरादून की ओर मसूरी मौसोनिक लॉज बस अडडे से जेसे जानी लगी कि कुछ कदम चलते ही नशे की हालत में चालक द्वारा सामने खड़ी कार और स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे कार और स्कूटर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि चालक नशे की हालत में था जिससे बस संभाली ही नहीं जा रही थी। अगर बस कुछ दूर आगे जाती तो शायद एक बड़ा हादसा हो जाता। कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ता। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा विभाग के कई चालक और परिचालक नशे की हालत में बसों को संचालित करते हैं जो एक बहुत बड़ा खतरा की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने बस हादसों के बढ़ते मामले को लेकर जल्द उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की जाये और लापरवाह चालक और परिचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।

अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया

मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में परिवाहन विभाग के बस हादसें लगातार बढ रहे है। पिछले दिनों मसूरी एमपीजी कॉलेज के बाहर खड़ी एक युवती को बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वह मसूरी देहरादून मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जिसमें मां और बेटी को अपनी जान गवानी पड़ी और कई लोग चोटिल हो गए। ऐसे ही कई मामले सामने समय समय पर आते रहते हैं जब बस के ब्रेक फेल होते हुए दिखते हैं तो कई बार बस मसूरी देहरादून खड़ी नजर आती है। उन्होंने उत्तराखंड परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि मसूरी में संचालित बसों की हालत ठीक की जाए वही नशे के आदी चालक और परिचालक को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह मसूरी में उत्तराखंड रोडवेज का कार्यालय को बंद करने का काम करेंगे।

रिपोर्टर सुनील सोनकर

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: खाली पदों पर भर्ती के लिए सीएम गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *