Uttarakhand: खाली पदों पर भर्ती के लिए सीएम गंभीर

उत्तराखंड में भर्तियों की रफ्तार बढ़ने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सभी प्रमुख सचिवों और सचिवों से उनके अधीन विभागों से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। कार्मिक विभाग से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी विभागों में खाली पड़े पदों पर जल्द भर्ती के लिए गंभीर हैं। सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेश में भर्तियों की रफ्तार बढ़ने जा रही है। इसके मद्देनजर सभी प्रमुख सचिवों और सचिवों से उनके अधीन विभागों से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर विभाग से खुद ही भर्ती एजेंसियों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं। कार्मिक सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री धामी विभागवार रिक्त पदों का ब्योरा लेने के लिए जल्दी ही समीक्षा बैठक भी करने जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर प्रमुख सचिवों और सचिवों को उनके अधीन विभागों की रिक्तियों का प्रस्ताव जल्दी उपलब्ध कराने को कहा गया है। इन खाली पड़े पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती के लिए आयोगों से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश सीएम पहले ही दे चुके हैं। और विभागों के स्तर पर इन पदों पर भर्ती को लेकर कितनी गंभीरता से काम हो रहा है सीएम अब इसकी समीक्षा करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Uttarkhand: मुख्यमंत्री धामी ने ‘‘पैच रिपोर्टिंग एप’’ का शुभारंम्भ किया, इसे सड़के गड्ढ़ा मुक्त होगी