Advertisement

मसूरी में आसमान से बरसी आफत, पेड़ गिरने से बाधित हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग

Share
Advertisement

मानसून के चलते भारी बारिश से पहाड़ों से लेकर मैदान तक खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। इसी बीच पहाड़ों की रानी मसूरी में देर रात से हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास देर रात को 2 बड़े पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया और सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस घटना की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फायर सर्विस के जवानों द्वारा पेड़ को काटकर अलग किया गया। इस दौरान पेड़ों पर हाईटेंशन तार होने के कारण विद्युत विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और हाईटेंशन तार को हटाया गया।

Advertisement

मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया

इस घटना की जानकारी देते हुए मसूरी सीओ अनिल जोशी ने कहा कि देर रात को सड़क के बीचो-बीच दो पेड़ गिर गए थे। जिसकी सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तेज बारिश होने के बावजूद भी सड़क पर गिरे दो बड़े पेड़ों को काटकर सड़क किनारे किया गया और यातायात को सुचारू किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मौसम विभाग द्वारा मसूरी और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मसूरी में लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन होने की संभावना है।

सीओ अनिल जोशी ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग, मसूरी कैंपटी मार्ग और मसूरी धनोल्टी मार्ग पर भूस्खलन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है और लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे भूस्खलन होने पर मार्ग को जेसीबी के माध्यम से खोला जा सके।
आपको बता दें कि मसूरी के एसडीएम नंदन कुमार द्वारा भी बारिश से होने वाली दिक्कतों को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है उनके द्वारा भी सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Mussoorie: कूड़े की ढेर को देखकर भड़के एसडीएम, कहा-‘नगरपालिका को आम जनता से नही है कुछ लेना देना’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें