Advertisement

पिता-पुत्र के खून से रंग गया हरिद्वार-दिल्ली हाईवे, भीषण सड़क हादसे में गई जान

Share
Advertisement

Uttarakhand: हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर सोमवार यानी (02 सितंबर) सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। दरअसल, ज्वालापुर में एक टूरिस्ट बस की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बस को जब्त कर लिया।

Advertisement

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, इब्राहिमपुर निवासी मनसब पुत्र महबूब और मनसब पुत्र अदनान सुबह करीब पांच बजे ट्रैक्टर-ट्राली में चेरी लेकर ज्वालापुर की ओर जा रहे थे। उनके ट्रैक्टर के पीछे पश्चिम बंगाल की एक पर्यटक बस भी तेजी से चल रही थी।

जैसे ही बस जुर्स कंट्री पहुंची तो पीछे से ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्राली तुरंत पलट गई और उसमें बैठे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पीड़ितों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक वे दोनों मर चुके थे।

ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि बस और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद बस चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: राज्यपाल ने किया महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को नमन, राजभवन में हुआ बड़ा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *