Advertisement

नैनीताल में बम विस्फोट की धमकियां, आरोपी को किया गिरफ्तार

Share
Advertisement

Uttarakhand News: उत्तराखंड में नैनीताल के अलग-अलग जगहों पर मिल रही बम विस्फोट की धमकियों ने वहां की पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। आपको बता दें कि नैनीताल के अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट की धमकी देने वाले आरोपी को एसटीएफ की टीम ने 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

दरअसल, शिकंजे में आया आरोपी नितिन शर्मा खुद को हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा बता रहा है। हालांकि एसटीएफ को अभी इस विषय में कोई पक्के सबूत हाथ नहीं लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को नैनीताल कोर्ट में पेश किया गया है और जांच जारी है।

एसटीएफ एसपी चंद्र मोहन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10वीं पास दिल्ली निवासी आरोपी नितिन शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है। इतना ही नहीं पूछताछ में ये भी पता चला है कि नितिन अलग-अलग मस्जिदों में जाकर नमाज भी पढ़ता है और अगर उसके परिवार की बात की जाए तो उसके आगे-पीछे कोई भी नहीं है।

आपको बता दें कि आरोपी पर ये पहला मुकदमा नहीं है, बल्कि उसपे पहले भी इस तरह के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। एसपी चंद्र मोहन सिंह नेगी ने कहा कि एसटीएफ उससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा आगे की कार्यवाही कर रही हैं।

आरोपी ने बनाए थे कई फेक अकाउंट

13 जुलाई 2023 को उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अमित शर्मा के नाम से एक जीमेल अकाउंट बनाया गया और फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाया गया। इसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा 27.07.2023 को फर्जी मेल आईडी व फेसबुक का प्रयोग कर नैनीताल पुलिस को इस प्रकार से धमकी भरा संदेश हिजबुल मुजाहिदीन के नाम से भेज गया। घटना को अंजाम देने की वजह सहित विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बहनों को दिया खास तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *