Advertisement

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की बहनों को दिया खास तोहफा

Share
Advertisement

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के त्योहार पर उत्तराखंड की बहनो को दिया रक्षाबंधन का तोहफा। उत्तराखंड की बहनें रक्षाबंधन वाले दिन 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में उत्तराखंड में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम धामी ने सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। 

Advertisement

रक्षा बंधन के मौके पर सरकार द्वारा सरकारी बसों में बहनों के लिए यात्रा फ्री कर दिए जाने के निर्णय का हरिद्वार देहात की महिलाओं ने स्वागत किया है, लेकिन साथ ही जिन रूठो पर बसे नहीं चलती उन पर भी बसों के संचालन की मांग भी की है।

बता दें कि राज्य सरकार कई वर्षों से रक्षाबंधन पर बहनों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देती आई है। इस बार भी यात्रा के दौरान महिलाओं व बहनों से बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दिनांक 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में माताओं-बहनों की यात्रा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया है। हमारी बहनें उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों से होकर जाने वाली उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र में मंडराया डेंगू का खतरा, हो रही है लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें