Advertisement

उत्तराखंड के इस शहर में आएंगी नजर बाइक टैक्सी! क्या मिलेगा जाम से निजाद?

Share
Advertisement

Uttarakhand News: जल्द ही पिथौरागढ़ शहर में बाइक टैक्सी आएगी नजर। जिला प्रशासन यहां शहर के आंतरिक मार्गों पर बाइक टैक्सी को उतारने का प्रयास कर रहा है। पिथौरागढ़ शहर में चार पहियो वाहनों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। इसके कारण शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है। यहां अभी शहर के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भी कोई सुविधा नहीं है और टैक्सी बुक करके जाना आम नागरिकों को काफी महंगा पड़ता है। जिसे देखते हुए शहर में बाइक टैक्सी चलाने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि नागरिकों को सस्ते में यात्रा करने में आसानी हो और युवाओं को यहां काम भी मिल सके।

Advertisement

शहर में है ट्रैफिक की समस्या

पिथौरागढ़ की जिला जज रीना जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जिलों से लोग मुख्यालय आते हैं। शहर में पहले से ही ट्रैफिक की समस्या है. ऐसे में सभी को असुविधा होती है जिसे देखते हुए बाइक टैक्सी को चलाने का फैसला लिया गया है. जिससे आम लोगों को सुविधा मिल सके साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से यहां के युवा बाइक टैक्सी के लिए लोन भी ले सकते हैं जिसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है।

तेजी से बढ़ रही है जनसंख्या

पिथौरागढ शहर की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में शहर फैल चुका है। वहीं आसपास के निवासी प्रतिदिन मुख्यालय पहुंचते हैं। चूंकि यहां पार्किंग बहुत कम है, इसलिए शहर में ट्रैफिक का दबाव रहता है. जिस कारण शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की मांग लंबे समय से चले आ रही है। पिथौरागढ़ के स्थानीय निवासी प्रदीप थापा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बाइक टैक्सी से जरूर कुछ राहत जरूर मिलेगी. उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने की बात की है जिसमें ज्यादा लोग एक वक्त में आवाजाही कर सकें।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून की देर से जाने की है उम्मीद,  दोबारा जारी किया इन पांच जिलो में येलो अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *