Advertisement

ब्रिटेन के बाद अब इन तीन देशों के दौरे पर जाएंगे CM धामी, निवेशकों के साथ करेंगे मीटिंग

Share
Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्रिटेन के बाद अब सिंगापुर, ताइवान और दुबई के दौरे पर जाएंगे। बता दें कि सीएम धामी हाल ही में ब्रिटेन गए थे। लंदन दौरे पर सीएम धामी ने राज्य के लिए 12500 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

Advertisement

सीएम धामी के दौरे की डिटेल्स

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी पांच अक्टूबर से सिंगापुर और ताइवान के दौरे पर रहेंगे। सीएम धामी इन दोनों देशों के निवेशकों को देवभूमि उत्तराखंड में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे। इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर तक दुबई के दौरे पर जाएंगे। यहां निवेशकों के साथ बैठक के अलावा रोड शो में भी शामिल होंगे। बता दें कि धामी सरकार ने आठ और नौ दिसंबर को राजधानी देहरादून में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट रखा है। इसमें राज्य में निवेश का लक्ष्य ढाई लाख करोड़ रुपए रखा है।

12500 करोड़ के निवेश पर किए साइन

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि 27 सितंबर को ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम शहर में आयोजित, उत्तराखंड में निवेश के लिए विभिन्न कंपनियों के 250 डेलिगेशनों के साथ हुई बैठक में लगभग 12500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए। 28 सितंबर को ब्रिटेन में कार्यरत विभिन्न उद्योग समूहों के साथ हुई बैठक में पर्यटन एवं विनिर्माण क्षेत्रों में हुए करार के अंर्तगत 3300 करोड़ रुपए के अनुबंध पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए।

सीएम ने कहा कि जर्मन एंबेसी के अधिकारियों के साथ बैठक में जर्मनी द्वारा तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के संबंध में उत्तराखंड को सहयोग देने के साथ-साथ हमारे कुशल कर्मकारों को जर्मनी में कार्य करने हेतु बुलाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। लंदन नगर निगम के लार्ड मेयर के साथ उत्तराखंड के आधारभूत ढांचे को विकसित करने के लिए वित्तीय व्यवस्था के संबंध में बॉन्ड मार्केट से फंड रेज्ड करने के लिए तकनीकी सहयोग के लिये में बैठक हुई।

ये भी पढ़ें: CM धामी का लंदन दौरा रहा सफल, 12 हजार करोड़ के MOU पर हस्ताक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *