Advertisement

Uttarakhand News: हल्द्वानी जेल में एक महिला समेत 45 कैदियों को एड्स

Share
Advertisement

Uttarakhand News: उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इस जेल में एक साथ 45 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं। यही नहीं, एचआईवी संक्रमित कैदियों में एक महिला कैदी भी शामिल है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।

Advertisement

अस्पताल ने खोला जेल में सेंटर

हल्द्वानी जेल में एआरटी सेंटर के इन्चार्ज डॉ परमजीत सिंह ने बताया कि इस जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों के इलाज की व्यवस्था की गई है। खास इन्हीं कैदियों के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल की तरफ से एआरटी सेंटर शुरू कराया गया है। डॉ परमजीत सिंह ने बताया कि हल्द्वानी जेल में 44 पुरुष कैदियों में एचआईवी मिला है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, एक महिला कैदी भी एचआईवी संक्रमित है।

जेल में नाको की गाइडलाइन्स के मुताबिक किया जा रहा इलाज

डॉ परमजीत सिंह ने कहा कि जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों के लिए एआरटी सेंटर शुरू किया गया है। यहां पर संक्रमित कैदियों का इलाज किया जा रहा है. पूरी टीम उनपर नजर रख रही है। यही नहीं, संक्रमित कैदियों को नाको की गाइडलाइन्स के तहत फ्रीम इलाज भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जरूरी दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, कहा- डॉ. अंबेडकर ने रखी आधुनिक भारत की नींव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *