ACP की गाड़ी ने 2 साल के मासूम को कुचला, यहां हुआ हादसा

पंजाब के लुधियाना से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना दुगरी के इलाके पखोवाल रोड पर विकास नगर मे ACP के ड्राइवर ने 2 साल के बच्चे पर अपनी फॉर्चूनर चढ़ा दी, और गंभीर अवस्था में अपनी कार मे डालकर ले गया। जिसके बाद लोगो ने घटना स्थल पर हंगामा किया। मृतक बच्चे की पहचान अनुराज के रूप मे हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी एक ए. सी. पी रैंक के अधिकारी की है, जिसका ड्राइवर आज कार बैक कर रहा था, पीछे की तरफ बच्चा है, उसे पता नही लगा और बच्चे के ऊपर गाडी चढ़ा दी, जिसके बाद गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गया जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले मे फिलहाल धारा 174 की कारवाई की है।
ये भी पढ़ें: Kanpur पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, निकाय चुनाव को लेकर दिया सुरक्षा का संदेश