Advertisement

Uttarakhand: अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, कहा- डॉ. अंबेडकर ने रखी आधुनिक भारत की नींव

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। अंबेडकर जयंती पर तंपावत में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि आज समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाया गया है।

Advertisement

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत के नरसिंह डांडा गांव पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में लोहाघाट ग्रोथ सेंटर में 40 महिलाओं को रोजगार देने वाली नारायणी देवी को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाकर मजबूत लोकतंत्र और आधुनिक भारत की नींव रखी। सीएम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का सपना था कि विकास की रोशनी समाज के पिछड़े, शोषित और वंचित व्यक्ति तक पहुंचे। और केंद्र की मोदी सरकार ने उनके इस सपने को पूरा करने का काम किया है।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने चंपावत के लिए कई विकास योजनाओं की भी घोषणा की। सीएम ने नरसिंह डांडा में हाई स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का ऐलान किया। साथ ही गांव में अंबेडकर भवन और लिफ्ट पेयजल योजना की भी सीएम ने घोषणा की। सीएम ने कहा कि नरसिंह डांडा की भूमि पर निवास कर रहे परिवारों को मालिकाना हक दिलाए जाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव नरसिंह डांडा के विकास के लिए की गई घोषणाओं को सरकार प्राथमिकता पर पूरी करेगी।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का काउंटडाउन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें