Weather Update: कब होगी पूर्वी UP में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताई ये बड़ी बात

पूर्वी UP में लगातार बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को फिलहाल राहत मिलता नहीं दिख रहा। बता दें मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मानसूनी हवाओं को दक्षिण में बने कम दबाव वाले क्षेत्रों ने खींच लिया है। यही वजह है कि मानसून राजस्थान और मध्यप्रदेश की तरफ केंन्द्रित हो गया है। जिसकी वजह से यूपी वालों को इस भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। जिसका नतीजा है की पूर्वी यूपी में सूखे जैसे हालात नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 दिनों के अंदर पुर्वी यूपी में भी तेज बारिश के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में प्रदर्शनकारी पड़े नरम, सऊदी एयरलाइंस से सिंगापुर जाएंगे राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे
मौसम वैज्ञानिकों ने कही बड़ी बात
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मानसूनी बरसात बंगाल की खाड़ी से उठने वाली नम हवाओं पर आधारित होती है। आपको बता दें कि पूर्व से पश्चिम की ओर से बारिश करवाने वाली हवाओं की मुख्य धारा जिधर से गुजरती है ,उन इलाकों में अक्सर भारी बारिश का अनुमान लगाया जाता है। इसी मानसूनी धारा को तकनीकी भाषा में हम लोग ट्रफ लाइन के नाम से जानते हैं।
इस बार यूपी में कम बारिश होने की वजह ये भी है कि ये हवाएं यूपी पहुंचने तक धीरे हो गई हैँ। इसी बीच ओडिशा के दक्षिण और आंध्र प्रदेश के उत्तर में इन हवाओं का कम दबाव वाला जबरदस्त क्षेत्र बन गया था। जिसने मानसूनी हवाओं को उस तरफ खींचना शुरू कर दिया है। अगर मौजूदा हालातों को देखें तो यूपी में मौसम बारिश वाला है। लेकिन तेज हवाओं के चलते नमी की कमी होने के कारण बारिश नहीं हो पा रही है। वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो से तीन दिन में मौसम सुहाना होने के पूरे आसार हैं। यानी तेज बारिश होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: आज कर सकेंगे साल के सबसे बड़े Super Moon का दीदार, जानिए इसके पीछे की खगोलीय घटना
रिपोर्ट: निशांत