Advertisement

Viral Fever: यूपी के कानपुर में तेजी से बढ़े वायरल फीवर के मामले, वहीं फिरोजाबाद में 62 की मौत

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में वायरल बुखार के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बता दें कि जिले में रोजाना वायरल फीवर के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं।

Advertisement

वहीं, फिरोजाबाद में भी वायरल फीवर और डोंगू का प्रकोप लोगों पर हावी हो रहा है। जिसमें पिछले एक महीने में इस बीमारी से करीब 62 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।

मालूम हो कि कानपुर में उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. राम किशोर कटियार ने कहा, ‘इस समय वायरल बुखार के मामले काफी आ रहे हैं और प्रतिदिन लगभग सभी ओपीडी में वायरल बुखार के 8-10 मरीज़ आ रहे हैं. कुल 100 मरीज़ प्रतिदिन यहां आते हैं।’

फिरोजाबाद में अब 62 की मौत

जानकारी के अनुसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक और बच्चे की मौत की जानकारी देते हुए अब मौत का आंकड़ा 62 बताया गया है। इसके अलावा अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ एके सिंह ने जानकारी दी है कि जिले में कई टीमें वायरल व डेंगू पर नियंत्रण करने में लगी हुई हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जी एस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय दल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार घूम रहा है। यह टीम विगत दिवस टूंडला गई थी। और आज वह फिरोजाबाद नगर एवं शिकोहाबाद में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *