Advertisement

योगी राज में दागी नेताओं की उल्टी गिनती जारी।

Uttar Pradesh Crime :

Uttar Pradesh Crime :

Share
Advertisement

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में योगी ने जारी किया फरमान। भयमुक्त उत्तरप्रदेश का एकतरफा ऐलान। दागी नेताओं की उल्टी गिनती जारी। धनंजय सिंह और संतोष विक्रम के बाद,अब बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की बारी।

Advertisement

Mukhtar Ansari News : मुख्तार अंसारी पर कसा शिकंजा।

बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी भले हीं इन दिनों जेल में बंद हों,लेकिन उनके ऊपर मुसीबतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं। जिला अदालत से लेकर देश की सर्वोच्च अदालत तक के गेट खटखटाने के बावजूद अंसारी को राहत नसीब नहीं हो रही है। हाल हीं में मंगलवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की ओर से दायर याचिका पर,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । जहां मुख्तार अंसारी ने रहम की उम्मीद से सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए थे । लेकिन उस दौरान योगी सरकार की गवाही मुख्तार अंसारी पर भारी पड़ गई। जिसमें कहा गया कि,मुख्तार अंसारी एक खूंखार अपराधी है और उसका जेल में रहना हीं ठीक है । इस दौरान योगी सरकार ने अपनी बातों के सबूत भी पेश किए,जिसका जवाब बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के पास नहीं था । इसलिए उनकी तरफ से जवाब के लिए अभी थोड़ा समय मांगा गया है । जिसके तहत अब इस केस में अलगी सुनवाई 2 अप्रैल को होगी।

Dhananjay Singh News: धनंजय सिंह पर आज आएगा फैसला।

आपको बता दें ! मुख्तार अंसारी को साल 2003 में जेलर को धमकाने और रिवॉल्वर तानने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सजा सुनाई थी। वहीं ! पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी।लेकिन इन दिनों योगी सरकार ने जिसपर पूरा शिकंजा कसा हुआ है,वो हैं जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम । जिनको अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी द्वारा दोषी करार दिया गया है। वहीं ! सजा पर अगली सुनवाई आज यानि बुधवार (6 मार्च) को होनी है । आपको बता दें ! कोर्ट ने यह फैसला 4 साल पुराने मामले में सुनाया है।

Uttar Pradesh Crime : योगी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी ।

उस मामले के अंतर्गत,पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एसटीपी के प्रोजेक्ट मैनेजर को धमकी व अपहरण के मामले में दोषी करार दिया गया था । जिसके बाद पुलिस ने धनंजय सिंह और उनके सहयोगी संतोष विक्रम को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। पूर्व सांसद धनंजय सिंह इन दिनों जौनपुर से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे थे,लेकिन उससे पहले योगी सरकार ने उनकी मुसीबतें बढ़ा दी हैं।लेकिन यहाँ बाद सिर्फ धनंजय सिंह या मुख्तार अंसारी की नहीं है । जब से योगी ने UP में CM की कुर्सी संभाली है,तब से वे zero tolerance policy के तहत काम कर रहे हैं। जिससे इन दिनों UP के बदमाशों और बाहुबलियों के बीच भय का माहौल है । अब बस देखना ये है कि,योगी अपनी इस policy के तहत और क्या-क्या करते हैं ?

यह भी पढ़ें:  https://hindikhabar.com/state/uttarakhand/jim-corbett-national-park-tiger-safari-banned-in-indias-oldest-national-park/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें