Advertisement

UP: पुलिस मुठभेड़ में गोकश जहीर के पैर में लगी गोली, हुआ गिरफ्तार

Share
Advertisement

जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपराध और अपराधियों के विरूद्ध अभीयान चलाए जा रहे हैं। इसी बीच बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग आज मड़ियाहूं क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

Advertisement

इस सूचना पर पुलिस टीम बताये हुए स्थान पर रवाना होकर भुभुवार गेट के 100 मीटर पहले पहुँची। तभी मछलीशहर की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से तेजी से आता दिखायी दिया। उस व्यक्ति के भुभुवार गेट के नजदीक पहुंचने पर पुलिस टीम द्वारा एक बारगी सरकारी सुमो की लाईट और टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया। लेकिन वह व्यक्ति रूकने की बजाय चिल्लाते हुए अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख कर अचानक मोटरसाईकिल भुभुवार गेट की तरफ मोड कर भागने लगा।

भुभुवार गेट से मडैया भुभुवार जाने वाली रोड पर करीब 100 मीटर जाते समय मोटर साईकिल डिसबैलेन्स होकर गिर पड़ी। वह व्यक्ति मोटर साईकिल छोड़ कर भागने लगा। पुलिस बल उक्त व्यक्ति की तरफ बढे की वह व्यक्ति अपने आप को पुलिस से घिरता देख कर अपने पास लिए हुए असलहे से पुलिस टीम को लक्ष्य करके फायर किया। जिससे सरकारी वाहन सुमो के ड्राइविंग सीट की तरफ गोली गेट में लगी जिससे चालक बाल बाल बचे।

चारों तरफ से घेरने हेतु उस व्यक्ति का पीछा करते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दिया जाता रहा। लेकिन वह व्यक्ति झाड़ियो में आड़ लेकर पुलिस टीम को लक्ष्य करके फायर किया। तो गोली कोतवाल मड़ियाहूँ ओम नारायण सिंह द्वारा पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट मे लगी। जिसके बाद कोतवाल द्वारा खुद को और अपने पुलिस टीम की गिरफ्तारी के लिए चेतावनी देते हुए सरकारी पिस्टल से दो राउन्ड फायर किया।

एसआई सन्तराम यादव द्वारा अपने सरकारी पिस्टल से दो राउन्ड फायर किया। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति की तरफ से फायर रूक गया और जोर से चीखने कराहने की आवाज आई। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से अपने आप को बचाते हुए चारो तरफ से घेर कर समय करीब 04.00 बजे हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट: अजीत कुमार सेठ

ये भी पढ़ें:UP में चूहे के बाद सांप की हत्या पर लिया एक्शन, FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *