Advertisement

UP: पांच दिन बाद बाघिन का हुआ रेस्क्यू, ग्रामीणों को मिली डर से राहत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के ब्लाक बरखेड़ा क्षेत्र के गांव शाहपुरा व केशवपुर के बीच गौशाला तक पहुंची बाघिन। जिसके बाद सामाजिक वानिकी व वन विभाग की टीम के द्वारा जाल लगा कर पांचवे दिन बाघिनी का रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद बाघिन को पकड़ कर प्रशासन के आदेशानुसार जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बाघिन पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली।

Advertisement

पीलीभीत में जंगल से दूर बरखेड़ा क्षेत्र में 5 दिनों से दहशत का पर्याय बनी बाघिन को आज वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर लिया है। वन विभाग के लिए काफी समय से चुनौती बनी बाघिन को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ा गया है। बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कई जगह से टीमों को बुलाया गया था। जिनके द्वारा सफलतापूर्वक बाघिन का रेस्क्यू ऑपरेशन कर पकड़ा गया है।

दुधवा नेशनल पार्क से भी रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए टीम को लगाया गया था ग्रामीणों के लिए काफी समय से परेशानी और दहशतगर्दी से छुटकारा मिला है। इससे पहले भी वन विभाग द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था बाघिन वन विभाग की टीम को चकमा देकर भाग खड़ी हुई थी।

आज वन विभाग की टीम को सफलता हाथ लगी है। और एक दर्जन गांवों में दहशत का पर्याय बनी बाघिन को सफलता पूर्वक पकड़ लिया गया है। बरखेड़ा क्षेत्र के एक दर्जन गांव के लोगों ने बाघिन पकड़े जाने के बाद चैन की सांस ली है।

ये भी पढ़ें:UP: मुजफ्फरनगर जनपद में अधजला शव बरामद, मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *