Advertisement

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का किया निरीक्षण

Share
Advertisement

बहराइच: मंत्री श्रम सेवायोजन एवं समन्वय विभाग अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान अन्य अधिकारियों के साथ चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव (Suheldev Smarak) के निर्माणाधीन स्मारक स्थल पर पहुंच कर महाराजा सुहेलदेव जी की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।

Advertisement

तत्पश्चात मंत्री राजभर ने स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन विकास परियोजना मंदिर, घाट, महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल, सभागार इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया, निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि स्मारक स्थल की महत्ता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि इस भव्य स्मारक स्थल का लोकार्पण स्वयं मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने कर कमलो से करें, उन्होंने कहा आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि निर्माण कार्य विलम्बतम माह मई 2023 तक पूर्ण हो जाएगा, प्रोजेक्ट के लिए धन की कमी आड़े नहीं आयेगी मंत्री राजभर ने कहा कि स्मारक तक लोगों की पहुंच को आसान बनाने के लिए निकट भविष्य में रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के उपरान्त स्मारक की भव्यता के अनुसार ही झील के सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रारम्भ होगा, स्मारक स्थल बन जाने से पर्यटन के मानचित्र पर जिले को नई पहचान मिलेगी, जिससे आकांक्षात्मक जनपद के विकास को पंख लगेंगे राजभर ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर यह आस-पास के क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए स्मारक स्थल आकर्षण का केन्द्र होगा, इतिहास पुरूष महाराजा सुहेलदेव को श्रद्धाजंलि देने के लिए यहां पर आने वाले लोगों से जिले का विकास भी होगा।

ये भी पढ़े: UP: पांच दिन बाद बाघिन का हुआ रेस्क्यू, ग्रामीणों को मिली डर से राहत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें