Advertisement

UP: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य तय समय से पहले होगा पूरा

Share
Advertisement

जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य लगभग 45% पूरा हो चुका है। जिसमें रनवे का कार्य 90% तक पूरा किया जा चुका है। एयरपोर्ट को बनाने में लगने वाले लोगो की संख्या बढ़ा दी गई है और समय से पहले ही एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

Advertisement

दरअसल, जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण ने पहले फेस की जमीन का अधिग्रहण पूरा कर लिया है और वहां पर जोरों से एयरपोर्ट को बनाने का कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट को बनाकर शुरू करने के लिए सितंबर 2024 का समय तय किया गया था लेकिन उससे पहले ही एयरपोर्ट का कार्य है पूरा हो जाएगा।

यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने में लगभग साढ़े चार हजार लोग जुटे हुए हैं और एयरपोर्ट को बनाकर तैयार करने की समय सीमा सितंबर 2024 से की गई है। उससे पहले ही एयरपोर्ट को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा एयरपोर्ट का इस समय लगभग 45% कार्य पूरा किया जा चुका है और रनवे की बात की जाए तो उसका 90% कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य भी लगभग 50% पूरा हो चुका है।

सीईओ ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पहले फेस के लिए अधिकरण पूरा होने के साथ ही वहां पर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिससे वहां की उड़ानों के लिए जो समय तय किया गया था सितंबर 2024 उस समय तक एयरपोर्ट को बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। इंडिपेंडेंट इंडिया इंजीनियरिंग लिमिटेड के द्वारा लगातार हो रहे कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

अरुण वीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट की डेडलाइन 24 सितंबर 2024 तय की गई है उसे पहले सभी कार्य पूरी कर लिया जाएंगे लेकिन वह चाहते हैं कि एयरपोर्ट का ट्रायल जनवरी या फरवरी 2024 से शुरू कर दिया जाए। जिससे डीजीसी से अप्रूवल मिलने में लगभग 6 महीने का समय लगता है वह समय पूरा हो जाएगा और अप्रूवल मिलने के बाद तय समय पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो सके।

रिपोर्ट – नरेंद्र ठाकुर

ये भी पढ़ें: UP: सिंधी कबाब कॉर्नर पर जमकर हुई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *