Advertisement

Unnao: फर्जी आईडी लेकर वोट डालने आए लोग, इन बूथ पर हुआ हंगामा

Share
Advertisement

गुरूवार सुबह 7 बजे से उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव शुरु हुए। ऐसे में उन्नाव के बूथ से गर्मा गर्मी का मामसा सामने आया है। दरअसल, हाजरी टोला विवेकानंद पोलिंग बूथ पर पुलिस से मतदाताओं की नोक झोंक हो गई। पुलिस ने आरोप लगाए कि कुछ लोग फर्जी आईडी लेकर वोट डालने आए थे। जिसके बाद मौके पर बवाल हो गया।

Advertisement


ये घटना उन्नाव नगर पालिका के बूथ संख्या 120, 121, 122, 123 पर हुई। यहां तक की बूथ एजेंट ने प्रशासन पर आरोप लगा दिए गलत आधारकार्ड से वोट डाले जा रहें हैं। ऐसे में मौके पर मौजूद यूपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।

आज हुए पहले चरण के मतदान:

आपको बता दें कि गुरूवार को उत्त प्रदेश निकाय चुनाव के पहला चरण के मतदान हुए। चुनाव कुल 9 मंडल के 37 जिलों में हुए हैं। इस दौरान कई बड़े दिग्गत नेताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया और जनता से भी वोट डालने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *