Advertisement

UP: हाथ से हीं उखड़ जा रही 50 लाख की बनी सड़क, वीडियो वायरल

Share
Advertisement

पीलीभीत जिला पंचायत द्वारा बनाई गई 50 लाख की लागत की सड़क को मनाक विहिन बता कर उखाड़ते हुए  ग्रामीण बीते एक  हफ्ते से लगातार वीडियो बनाकर  वायरल कर रहे है। जिसको लेकर रातों रात सड़क का निर्माण करा कर जिला पंचायत अधिकारी ने ठेकेदार को क्लीनचिट दे दी। लेकिन तेज तर्रार  जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने इस मामले ने नाराजगी दिखाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद जिला पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement

ये वायरल वीडियो जो आप देख रहे है उससे पता लग रहा, कि ये सड़क कितनी मेहनत और कितनी ईमानदारी दे बनाई गई है। हमेसा की तरह ये सड़क भी पीलीभीत की है। पीलीभीत में 3 से 4 महीने  में pwd,  RES द्वारा बनाई गई आधा दर्जन दे ज्यादा सड़को की वीडियो वायरल हो चुकी हैं।

इस बार जिला पँचायत की सड़क वायरल हुई है। सड़क देख कर साफ पता लग रहा है, कि ये सड़क भी ठेकेदार और अधिकारियों की बीच हुए कमीशन की भेंट चढ़ गई हैं। लेकिन बार-बार पीलीभीत जिले की सड़कों की वीडियो वायरल होने पर अधिकारी अब अपने ठेकेदारों को बचाने में लगे हैं। अमरिया क्षेत्र के गांव उदयपुर  में 50 लाख इस मानक विहीन सड़क का वीडियो वायरल होने के बाद जिला पंचायत अधिकारी ने रातों रात सड़क को दुवारा बनबा दिया।

वहीं ठेकेदार को क्लीनचिट दे दी। जबकि इसी ठेकेदार द्वारा बनाई गई  pwd की सड़क भी ग्रामीणों ने मनाक विहीन बताते हुए वायरल की थी। उसके बाद भी ठेकेदार होश में नही आया और अब जिला पँचायत की सड़क भी मनाक विहीन बना दी। वहीं ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं। जिला पँचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह ने रोड को सही करा कर क्लीन चिट दे दी है।

रिपोर्ट: सत्येंद्र कुमार

ये भी पढ़ें:UP Politics: पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग जारी, अखिलेश यादव ने BJP की रणनीति पर उठाया सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें