UP Politics: पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग जारी, अखिलेश यादव ने BJP की रणनीति पर उठाया सवाल

SP PRESIDENT AKHILESH YADAV
UP Politics: उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और सपा के बीच अकसर ही जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग UP Politics
उत्तर प्रदेश में 4 मई और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और सपा के बीच अकसर ही जुबानी जंग देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बयान देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना UP Politics
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वादा करो, भूल जाओ और बुनियादी मसलों से ध्यान हटाओ, बीजेपी की यही रणनीति है। बीजेपी केंद्र में नौ साल और उत्तर प्रदेश में छह साल से सरकार बना रही है। लेकिन आज तक एक भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया, जिसे वह गिना सके। सपा अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज दोनों चरम पर है। एमएसपी पर अनाज खरीद का सिर्फ नाटक किया जा रहा है। बिचौलियों और बड़ी कंपनियों ने उत्तर प्रदेश में खूब लूट की।
‘बीजेपी मतदाताओं को भ्रमित करना चाहती है’
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बारिश और ओलावृष्टि के चलते खराब हुई किसानों की फसल को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव का कहना है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों को हुए नुकसान का सरकार मुआवजा तक नहीं दे पाई और न कोई मदद की। बीजेपी चुनाव में अपनी हार को देखकर अपनी षड्यंत्रकारी चाल से लोगों का ध्यान भटका कर एक बार फिर मतदाताओं को भ्रमित करना चाहती है। लेकिन जनता सतर्क और सावधान है। नगर निकाय चुनावों में बीजेपी का साफ होना तय है।
ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन