Advertisement

UP: अवैध फैक्ट्री में धमाका होने से रिक्शा चालक की मौत, पढ़े पूरी खबर

Share
Advertisement

बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित केमिकल की अवैध फेक्ट्री में धमाका हुआ है। यह धमाका कई परिवारों को ऐसे ज़ख्म दे गया है जिनका भर पाना नामुमकिन है। इस हादसे में अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ जान गंवाने वाले ई-रिक्शा चालक रईस के परिवार के आगे अब दो समय की रोटी के लाले पड़े हैं।

Advertisement

रईस अपने पीछे अपनी पत्नी और 5 मासूम बच्चे छोड़ गया है, रईस ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था जबकि वह अकेला ही घर का कमाने वाला था। परिवार ने बताया कि रईस अपने 5 वर्षीय मासूम अहद को साथ लेकर बड़े बेटे साहिल को ढूंढने हादसा स्थल के पास पहुंचा था। उसी दौरान फेक्ट्री में धमाका हो गया। धमाके में अन्य लोगों के साथ ही मासूम अहद और पिता रईस की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

परिवार ने बताया कि रईस की मौत के बाद अब उन पर रोज़ी रोटी का संकट गहरा गया है। रईस की सास ने बताया कि रईस के पास ना तो ज़मीन है और ना ही रहने के लिए कोई घर, जबकि अब इस परिवार के मुखिया के जाने के बाद इनके सामने कई प्रकार की समस्या खड़ी हो गई हैं। फिलहाल ये परिवार एक किराये के मकान में रहता है जबकि अब रईस की विधवा की मां सीएम योगी से आर्थिक मदद की गुहार लगा रही है।

(बुलंदशहर से साजिद सैफी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *