UP: साढ़े तीन फीट के रेहान एवं 3 फीट की तहसीन के घर गूंजी किलकारी

rehan zuberi/Tehseen Jahan
UP: संभल जिले में साढ़े तीन फिट के रेहान जुबेरी के घर में पहली बार किलकारी गूंजी है। रेहान की 3 फीट की पत्नी तहसीन जहां ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है। नाटे कद के दंपत्ति के घर में किलकारी गूंजने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। वही रेहान जुबेरी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों का बीते वर्ष निकाह हुआ था और शादी के बाद एक स्वस्थ बेटी के जन्म लेने के बाद अस्पताल प्रशासन भी खुशी में सराबोर नजर आ रहा है।
क्या थी स्टोरी?
आपको बता दें कि संभल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला चमन सराय निवासी यूट्यूबर बॉडीबिल्डर एवं डांसर रेहान जुबेरी की शादी में उनका छोटा कद बाधा बन रहा था। 40 वर्ष की उम्र होने तक रेहान जुबेरी की शादी नहीं हुई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके मित्र फिरोज अशरफी ने रेहान जुबेरी की एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद रामपुर जिले के शाहबाद निवासी 3 फीट की तहसीन के साथ उनका निकाह संपन्न हुआ क्योंकि तहसीन का भी कद छोटा होने की वजह से उनकी शादी में भी अड़चन आ रही थी। बाहर हाल सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के परिवार मिले और 1 वर्ष पूर्व रेहान जुबेरी एवं तहसीन का खुशी के माहौल में निकाह संपन्न हुआ।
3 फीट की तहसीन ने संभल के एक निजी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया माता-पिता बनने की खुशी रेहान एवं तहसीन के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। तहसीन जहां की डिलीवरी करने वाली चिकित्सका डॉ जोहा ने बताया कि उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी कराने की काफी कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो सका जच्चा एवं बच्चा के हित को दृष्टिगत रखते हुए ऑपरेशन करना पड़ा ऑपरेशन के बाद एक स्वस्थ बच्ची ने जन्म लिया है।
रेहान जुबेरी ने जताई की खुशी
उधर पिता बनने के बाद रेहान जुबेरी फूले नहीं समा रहे उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं और मै अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। रेहान जुबेरी ने बताया कि जब डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी सामान्य बच्चों की तरह है। और इसकी हाइट आम इंसानों की तरह रहेगी तो मेरी खुशी और बढ़ गई है।
ये भी पढ़े:Uttarakhand: नवरात्रि में नियुक्ति पत्र वितरण को बताया सुखद संयोग, सीएम ने दिए पत्र