Advertisement

UP News: फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर 1.5 करोड की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मण्डी पुलिस ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर 1.5 करोड की ठगी करने वाले सपा नेता विनय पाल पूर्व प्रमुख सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया थाना नहीं मंडी कोतवाली पुलिस ने सपा नेता विनयपाल पूर्व प्रमुख विनय कुमार (प्रमुख) पुत्र दीप चन्द निवासी भिक्की थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर,  सचिन कुमार पुत्र गजे सिंह निवासी सिमभाल्की थाना छपार, मुजफ्फरनगर, संजय कश्यप पुत्र रामपाल निवासी किनोनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर को अलमासपुर परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार किया कर लिया ।

Advertisement

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि खाने मंडी कोतवाली पुलिस में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है पकड़े गए आरोपियों में सपा के पूर्व  जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार (पूर्व ब्लॉक प्रमुख)  सचिन कुमार ,  संजय कश्यप, ललित बालियान द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में स्थित 10.5 बीघा जमीन की अगस्त 2022 में फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटार्नी तैयार की गयी थी।

यह जमीन मूल रुप से अशोक सैनी की थी। आरोपियों ने  वादी  यशपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी विष्णुपुरी थाना खतौली मुजफ्फरनगर से उस जमीन को खरीदने के लिए संपर्क किया गया तथा सहमति बनने पर वादी द्वारा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से एडवांस के रुप में 1.5 करोड रुपये आरोपियों को दिये गये थे जिन्हे अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग अकाउंट में डाला गया था।

रजिस्ट्री के लिए न आने पर व एडवांस पैसे न लौटाने पर वादी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर दी गयी जिस आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या – 86/23 धारा- 406, 420, 467, 471, 120बी, 506 आईपीसी में पंजीकृत किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस ने मामले की गहनता से जांच प्रारंभ की गयी। इस दौरान उक्त जमीन के मूल मालिक  अशोक सैनी की हत्या कर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था।

 जांच के दौरान थाना नई मण्डी पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि आरोपियों  द्वारा फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटर्नी तैयार की गयी है तथा वादी से 1.5 करोड रुपये की धोखाधडी की गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा खोले गये खातों को होल्ड पर डलवाया गया तथा आज दिनांक 09.06.2023 को 3 आरोपियों  विनय कुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख , सचिन कुमार ,  संजय कश्यप) को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में आरोपी  ललित बालियान ने पहले ही  कोर्ट  में सरेण्डर कर दिया था, एक आरोपी ललित बालियान को थाना नई मण्डी पुलिस ने  रिमांड पर लाया गया जिसके बाद आरोपी से फर्जी पावर ऑफ अटर्नी बरामद की गयी थी हालांकि इस मामले में जमीन के असली मालिक अशोक कुमार सैनी की हुई हत्या का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

रिपोर्ट- अरविंद चौधरी, संवाददाता, मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *