Advertisement

UP: गुजरात पुलिस की यूपी में बड़ी कार्रवाई, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल महिला गिरफ्तार

Share
Advertisement

गुजरात पुलिस ने गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के बिसोखर गांव से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गांव बिसोखर के एक मकान में कॉल सेंटर चल रहा था, जहां एक दिन में लगभग 28 हजार कॉल होती थीं।

Advertisement

गुजरात पुलिस का यूपी तक एक्शन

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के बिसोखर गांव से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रिहाना नाम की महिला को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके भाई जुनैद को मेरठ के मवाना से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जुनैद मेरठ के मवाना का रहने वाला है। बिसोखर में अपनी बहन रिहाना के घर पर कॉल सेंटर चला रहा था। यहां 2300 कनेक्शन थे, जिससे रोजाना 28 हजार से अधिक कॉल होती थीं। आरोपितों की भूमिका खालिस्तानी गतिविधियों में लिप्त होने की संभावना है। इन्होंने अहमदाबाद में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले भी कॉल की थी।

इस मामले को लेकर गुजरात के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज था। गुजरात क्राइम ब्रांच पिछले 15 दिन से ग़ाज़ियाबाद में डेरा डाले हुई थी। एक दिन पहले मोदीनगर पहुंची फिलहाल स्थानीय पुलिस अधिकारी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

(गाजियाबाद से आकाश चौधरी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Bhadohi: लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें