Advertisement

Bhadohi: लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि उनके पास से 38000 रुपये नकद तथा फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने वाला उपकरण बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के साथ उनका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Advertisement

बता दें कि जनपद के औराई व चौरी थाना में लगातार ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। ठगी के शिकार हुए सूरन गांव निवासी गोविंद लाल मौर्य ने थाने में 90000 की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने टीम गठित कर मामले का अनावरण करने का निर्देश दिया था।

एसपी का निर्देश मिलते ही थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने आज कूट रचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से 38000 नकद प्रिंटर स्केनर डिवाइस समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार निवासी सवरपुर ने बताया कि वह ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है और ग्राहक सेवा केंद्र पर पैसा निकालने व केवाईसी आधार अपडेट कराने के लिए आने वाले ग्राहकों का गलत तरीके से फिंगरप्रिंट व आधार विवरण लेकर जौनपुर निवासी गिरोह के दो अन्य सदस्यों अखिलेश मौर्य और हिरदेश कुमार कसेरा को भेजता है। अखिलेश की जौनपुर में मोहर बनाने की दुकान है, जहां से इनके द्वारा फिंगरप्रिंट का क्लोन किया जाता है और फिंगरप्रिंट क्लोन का उपयोग कर पवन अपने ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकाल कर आपस में बांट लेता था।

(भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Aligarh: गरीब के आशियाने को दबंगों ने किया आग के हवाले, पढ़िए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *