Advertisement

UP: जानें क्यों हटाए गए लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर

Share

शनिवार रात लखनऊ कानपुर हाईवे पर लंबा जाम लगा। डीके ठाकुर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए गाज गिरी है।

UP
Share
Advertisement

UP News: यूपी की कानून व्‍यवस्‍था को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा ऐक्‍शन सामने आया है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय कुमार मीना को हटाने के साथ ही सात आईपीएस अधिकारियों का शासन ने तबादला कर दिया है। सभी अधिकारी डीजी (DG)और एडीजी (ADG) स्तर के हैं।

Advertisement

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी.के. ठाकुर को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनकी जगह एस.बी. शिरोडकर। शिरोडकर पर अब जिम्मेदारी होगी पुलिस के साथ लगातार फेल हो रहे खुफिया तंत्र को मजबूत करने की। वहीं कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीणा को भी प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। उनकी जगह बी.पी. जोगदंड लेंगे।

UP के डीके ठाकुर पर क्यों हुआ एक्शन

दरअसल डीके ठाकुर की कार्यशैली से ऊपर के अफसर लंबे समय से नाराज थे। उनका कार्यकाल ठीक था लेकिन हाल ही में लुलु मॉल में नमाज को लेकर हुए विवाद से सरकार की काफी फजीहत हुई। इसके बाद मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार रात लखनऊ कानपुर हाईवे पर लंबा जाम लगा। घंटों गाड़ियां बंथरा बॉर्डर पर फंसी रही। डीके ठाकुर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था में लापरवाही को देखते हुए गाज गिरी है। डीके ठाकुर पौने दो साल से लखनऊ पुलिस कमिश्नर थे।

कानपुर पुलिस कमिश्नर पर क्यों एक्शन

कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा पर कार्रवाई 3 जून को नई सड़क पर भड़की हिंसा और पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने पर की गई है।  हिंसा के बाद आरोपियों की धर-पकड़ और गिरफ्तारी को लेकर कानपुर पुलिस सवालों के घेरे में भी आई थी। जिससे सीएम योगी इससे खासे नाराज थे।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state-news/uttar-pradesh/up-ips-transfer-7-ips-officers-transferred-in-up-police-commissioner-in-lieu-of-lucknow-kanpur-see-the-list-of-transfers/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *