Advertisement

UP: इटावा में हमसफ़र एक्सप्रेस की चपेट में आकर गेल के फाइनेन्स मैनेजर की मौत

Share
Advertisement

गैल इंडिया नोयडा में फाइनेंस मैनेजर के पद पर तैनात अधिकारी की इटावा रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह पौने दस बजे के लगभग हुआ था, जिसमे उनके शरीर तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने की बजह से कई हिस्सों में बट गया। उनकी गर्दन, धड़ और पैर अलग अलग हो चुके थे। सूचना पर मौके पर पहुची जीआरपी ने घटना स्थल से बरामद हुए मृतक के बैग में मिले आई कार्ड से पहचान की जा सकी। जिसके बाद गेल के उच्चाधिकारियों को हादसे की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Advertisement

बताते चले मूल रूप से सिकंदराबाद तेलंगाना के रहने वाले सांई प्रसाद पुत्र वेणु गोपाल 34 वर्ष गेल इंडिया दिबियापुर जनपद औरैया में फाइनेन्स मैनेजर के पद पर तैनात थे। बीते दिनों पूर्व उनका 25 मार्च को ही औरैया से नोयडा स्थानांतरण हुआ था और 27 मार्च को नोयडा पहुचकर वहां जॉइन भी कर लिया था। मंगलवार को दिबियापुर के राजा जी कुंज गेल गांव में स्थित अपने कमरे पर रखा सामान नोयडा ले जाने के लिए सांई प्रसाद 3 दिन की छुट्टी लेकर आ रहे थे।

जहां सुबह 12034 शताब्दी एक्सप्रेस के 9.45 बजे इटावा स्टेशन पर उतरने के बाद प्लेटफार्म नम्बर तीन के अंतिम छोर से फुट ओवर ब्रिज के नीचे से3 रेलवे लाइन क्रॉस करके पैदल बाहर की ओर निकल रहे थे, उनके कान में ईयरफोन लगे होने के चक्कर में अप लाइन पर कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन नही देख सके और ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के इंजन से टकराने के बाद फाइनेंस मैनेजर का शरीर कई हिस्सों में बिखर गया। जिसमें उनका कमर से निचला हिस्सा रेलवे लाइन के किनारे लगे एल डब्ल्यू आर यूपी बोर्ड से जा टकराया जिससे उक्त बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया। यही नही फाइनेंस मैनेजर का सिर ट्रेन से टकराने के बाद घटना स्थल से लगभग 100 फुट दूर जाकर गिरा। भीभत्स हादसे के बाद सूचना पर पहुंचे जीआरपी थाना प्रभारी संजय खरवार इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पटरी किनारे पड़े क्षत-विक्षत शव को एकत्रित कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

घटना स्थल से बरामद म्रतक के बैग, फोन व आई कार्ड के जरिये उनके स्वजन व गेल इंडिया के उच्चाधिकारियों को भी हादसे की जानकारी दी गई जिसके बाद दोपहर 12:00 गेल इंडिया के मानव संसाधन महाप्रबंधक शशांक सक्सेना समेत अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी इटावा पहुंचे जिसके बाद जीआरपी ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराया गया। इधर हादसे की जानकारी के बाद मृतक के स्वजन भी इटावा के लिए चल दिए जिनके कल सुबह तक इटावा पहुंचने की संभावना है। मृतक अपने पीछे पत्नी वर्षा समेत एक बेटा व बेटी को रोते बिलखते हुई छोड़ गया है।

रिपोर्ट – चंचल दुबे

ये भी पढ़ें:UP: निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर क्या बोले अभिभावक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *