UP: सड़क दुर्घटना में 4 साल के बच्चे को डम्पर ने रोंदा, हुई दर्दनाक मौत

पूरा मामला महरौनी कोतवाली अंतर्गत खितवांस चौकी ग्राम छिल्ला का है। जहां पर छिल्ला निवासी अर्जुनसिंह लोधी अपने दो नातियों को साथ लेकर आष्ट्मी की पूजा करने दुर्गा माता मंदिर प्रसाद चढ़ाने पूजा की थाली लेकर घर से निकले थे।
बस स्टेण्ड छिल्ला बस स्टेण्ड पर ही पहुँचे थे कि महरौनी की ओर से आ रहा तेज गति डमफर यूपी 94 T 8983 ने आरव 4 बर्ष पुत्र बलवन लोधी से सीधी टक्कर मार दी।
जिससे आरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 4 वर्षीय बालक की डंपर से मौत हो जाने के चलते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मौके पर पुलिस चौकी खितवास पहुंची शब को कब्जे मे लेकर मोस्टमार्डम के लिए भेजा, तो वही डंपर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट: राहुल साहू
ये भी पढ़ें:UP: सरकारी जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार, ऑक्सीजन में घटतौली