UP: सरकारी जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार, ऑक्सीजन में घटतौली

Share

जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार चल रहा था। जोकि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी कर रही थी। गैस के सिलेंडरों में घटतौली मंडलीय उपर निर्देशक डॉ अलका शर्मा ने छापा मारा। पकड़ी घटतौली टीवी अस्पताल में भरे पानी को देखकर अलका शर्मा भड़क गईं और स्पष्टीकरण मांगा।

आपको बताते चलें जिला अस्पताल में ऑक्सीजन गैस के सिलेंडरों में कम गैस देकर भुगतान पूरा लिया जा रहा था। इसकी शिकायत जब मंडल के अपर निदेशक डाक्टर अलका शर्मा से हुई। तो आज अचानक उन्होंने जिला अस्पताल में छापा मारा। जहां उन्होंने ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों में हो रही घटतौली को पकड़ा।

टीवी वार्ड में भरे हुए पानी को लेकर अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा। आपको बताते चलें काफी दिनों से अशोक गैस एजेंसी द्वारा ऑक्सीजन के सिलेंडरों में कम मात्रा में ऑक्सीजन देकर भुगतान लिया जा रहा था। जिसकी कई शिकायतें डॉ अलका शर्मा को मिली थी।

आज अस्पताल में पहुंचकर अलका शर्मा ने सारी चीजों का निरीक्षण किया। गैस एजेंसी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए अस्पताल का भी स्पष्टीकरण मांगा है, कि टीवी वार्ड में पानी क्यों भरा हुआ था।

रिपोर्ट: रूपेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें:UP: एएमयू के आरएम हॉल में छापा, तमंचा और कारतूस बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *