Advertisement

UP Crime: उमेश पाल हत्याकांड का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share
Advertisement

UP Crime: यूपी के कुख्यात अतीक अहमद के करीबी नफीस को उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार, 22 नवंबर देर रात अरेस्ट कर लिया। नफीस प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक है। नफीस बिरयानी आउटलेट का संचालक भी है जिसपर हत्याकांड के शूटरों को वाहन मुहैया कराने का आरोप है। उमेश को मारने के लिए अपराधियों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था, वह नफीस की थी। यूपी पुलिस ने नफीस को बुधवार देर रात नवाबगंज के आनापुर में मुठभेड़ कर बाएं पैर में गोली मारी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं नफीस का साथी भागने में कामयाब रहा। बता दें कि नफीस पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

Advertisement

UP Crime: 5 सितारा होटल में ठहरा था आरोपी

जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले नफीस राजधानी दिल्ली में था। जांच करने पर पता चला कि वह 5 सितारा होटल में ठहरा हुआ था। उसकी तस्वीरें भी पुलिस के हाथ लगी है। एक तस्वीर में वह होटल में और दूसरी में वह बस में बैठा दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी, इसी दौरान बुधवार रात 11 बजे के करीब पुलिस टीम प्रयागराज-प्रतापगढ़ बॉर्डर पर गश्त कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर 2 युवक नजर आए। जिसके बाद वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसी दौरान वे दोनों गिर गए और पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और युवक के पैर में लगी। तो वहीं दूसरा युवक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बदमाश से एक पिस्टल, 2 कारतूस बरामद किया।

उमेश पाल हत्याकांड में था शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम नफीस बताया, जांच करने पर उमेश पाल हत्याकांड का आरोपियों में से एक निकला। मामले पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि नफीस कुख्यात अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ का करीबी दोस्त है। उन्होंने ही नफीस को बिरयानी आउटलेट खोलने के लिए सिविल लाइंस में जगह मुहैया कराई थी। उमेश पाल हत्याकांड में नफीस की कार का इस्तेमाल किया गया था।

ये भी पढ़ें- POCSO Act: मशहूर Vlogger मल्लू ट्रैवलर को कोर्ट से मिली राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *