Advertisement

UP: आज देश के लिए बड़ा दिन, सीएम योगी अयोध्या में रखेंगे गर्भगृह की आधारशिला

Share

आज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन Historical Day है. आज अयोध्या Ayodhya में बन रहे श्रीराम मंदिर Shri Ram Mandir के गर्भगृह निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath गर्भगृह के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.

Share
Advertisement

Ayodhya: आज पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन Historical Day है. आज अयोध्या Ayodhya में बन रहे श्रीराम मंदिर Shri Ram Mandir के गर्भगृह निर्माण का कार्य शुरू होने जा रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath गर्भगृह के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement

सर्वदेव अनुष्ठान का समापन

वहीं, 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन आज राम मंदिर Ram Mandir की आधारशिला रखने के बाद हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दे कि, सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath जब शुभ मूहर्त में मंदिर के गर्भगृह की आधारशिला रखेंगे, उसके बाद लंबे समय से तराशे जा रहे पत्थरों का उपयोग शुरू हो जाएगा. इसके लिए राजस्थान Rajasthan और अयोध्या Ayodhya में कई नई वर्कशाप में पत्थरों पर नक्काशी का कार्य तेजी से चल रहा है.

1992 से तराशे जा रहे पत्थर

बता दे कि, अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला में पत्थर तराशने का कार्य 1992 से चल रहा है. अभी तक मंदिर निर्माण के लिए पिलर्स पर नक्काशी का कार्य लगभग पूरा हो गया है. छत के पत्थरों को तराशने का कार्य भी काफी हद तक हो चुका है. अब पिलर्स को आपस में जोड़ने के लिए बीम के पत्थरों पर नक्काशी का कार्य रामकारसेवक पुरम में शुरू हो गया है.

15 कारीगर कर रहे काम

गौरतलब है कि पत्थर तराशने के लिए 15 कारीगर काम कर रहे हैं लेकिन शीघ्र ही इनकी संख्या 50 होने वाली है. ऐसी ही 3 कार्यशाला राजस्थान में भी स्थापित की गयी है, जहां से पत्थरों को तराशने के बाद अयोध्या लाया जा रहा है. अभी तक भगवान राम के मंदिर के लिए 70 फीसदी पत्थर को तराश लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *