Advertisement

UP: CM योगी ने दिए आदेश, रोजाना हो 1.5 लाख कोरोना जांच

Share

सीएम योगी ने मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। कहा कि कोविड पॉजिटिव मिल रहे लोगों की उपचार (Covid Treatment) की सभी जरूरी व्यवस्था कराई जाए।

सीएम योगी
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi AdityaNath) ने बड़ा आदेश दिया है। NCR में कोरेना के केस में लगातार उछाल को देखते हुए सीएम ने प्रदेश में अब रोज 1.5 लाख कोरोना टेस्ट (Covid Testing) के आदेश दिए है। उन्होंने कहा की कोविड मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है,ऐसे में जरूरी है कि टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए। हर दिन न्यूनतम डेढ़ लाख टेस्ट किए जाने चाहिए।

Advertisement

सीएम योगी ने मंगलवार को टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव मिल रहे लोगों से सतत संवाद-संपर्क बनाते हुए उनके उपचार (Covid Treatment) की सभी जरूरी व्यवस्था कराई जाए। ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन की ही आवश्यकता पड़ रही है। उन्हें कोविड आइसोलेशन प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी जाए। वहीं बीते 24 घंटे के भीतर गौतमबुद्ध नगर 126 और गाजियाबाद में 30 नए केस पाए गए है।

यूपी ने मलेरिया नियंत्रण में प्राप्त की सफलता

सीएम योगी ने कहा कि नियोजित प्रयासों से इंसेफेलाइटिस (Encephalitis) पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के बाद संचारी रोगों के उन्मूलन में उत्तर प्रदेश ने एक और बड़ी सफलता प्राप्त की है। हाल के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश में मलेरिया और कालाजार रोग समाप्ति की ओर है। प्रति 1,000 की जनसंख्या पर एक से भी कम लोगों में मलेरिया की समस्या देखी गई, जबकि कालाजार रोग 22 चिन्हित ब्लॉक में हर 10,000 की आबादी में एक से कम लोगों में ही देखा गया है। यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने टीम यूपी को बधाई देते हुए कहा कि बहुत जल्द हमारा प्रदेश कालाजार मुक्त हो जाएगा और मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण भी हो जाएगा।

वैक्सीनेशन में यूपी सबसे अव्वल

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि उत्तर पर्देश में 31 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीनेशन(Covid Vaccination) की डोज दी जा चुकी है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका देकर नागरिकों की सुरक्षा करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

यह भी पढ़ें: CM योगी की बड़ी कार्रवाई, माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय को किया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *