Advertisement

यूपी: छात्र संघ चुनाव स्थगित होने के बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

Share
Advertisement

भदोही: ज्ञानपुर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय (KNPG) के छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम घोषणा के बाद नामांकन पत्र विक्रय तिथि (14 मार्च) के एक दिन पूर्व रात्रि में निर्वाचन अधिकारी द्वारा कानूनी व्यवस्था के दृष्टिगत जारी तिथियों पर प्रशासन द्वारा निर्वाचन कराना संभव न हो पाने का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित कर दिया। जिसको लेकर छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया है। छात्र नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया। स्थगन आदेश को राजनैतिक दबाव में लिया गया कदम व छात्रों के अधिकारों का हनन बताया। वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि लॉ एंड आर्डर (Law and order) को देखते हुए अग्रिम आदेश तक छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया गया है, कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
धीरज दुबे, छात्रनेता KNPG

बता दें कि छात्रसंघ निर्वाचन- 2023 के लिए चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किया गया था और 24 मार्च को छात्र संघ चुनाव होना था। किंतु 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन छात्र संघ चुनाव का स्थगन आदेश मिलने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस संबंध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि लॉ एंड आर्डर (Law and order) को देखते हुए अग्रिम आदेश तक छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया गया है। कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरांग राठी, DM भदोही

बता दें कि ज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद छात्र संघ चुनाव की 4 मार्च को महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सहमति बनाए जाने के बाद छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित की गई थी जिसमें 14 मार्च को नामांकन पत्र वितरण, 15 मार्च को नामांकन, 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच ,17 मार्च को नामांकन पत्र वापसी एवं 24 मार्च को चुनाव कराने के साथ ही 3 बजे के बाद मतगणना कराया जाना था , किंतु आज 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन ही जिला प्रशासन द्वारा लायन आर्डर एवं प्रशासन मुहैया न कराने की अक्षमता दिखाते हुए चुनाव को अग्रिम आदेश तक जिलाधिकारी के आदेश पर स्थगित करने का आदेश जारी हुआ जिसकी जानकारी छात्र नेताओं को हुई तो आक्रोशित छात्र नेताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया और अपने हक की लड़ाई लड़ने व न्याय पाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी, बता दें कि लगातार छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद जिला प्रशासन व कालेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया था और उसी आश्वासन के क्रम में छात्र संघ चुनाव की घोषणा की गई थी किंतु अचानक छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया जिसे देखते ही आज सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई हैl

छात्र संघ चुनाव स्थगित होने के बाद छात्र नेता एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धीरज दुबे ने कहा कि 14 फरवरी को हम सभी छात्र नेता धरना प्रदर्शन व अनशन पर बैठे थे तो कॉलेज प्रशासन व एसडीएम सीओ द्वारा हम सभी को चुनाव कराने का आश्वासन दिया था और उसी आश्वासन के क्रम में 4 मार्च को चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह द्वारा छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम की तिथि वार निर्धारित की गई और 24 मार्च को छात्र संघ चुनाव होना था जिसको लेकर हम सभी छात्र नेता चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे थे और आज नामांकन पत्र विक्रय के दिन हम सभी को स्थगन आदेश का जानकारी हुआ तो छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया है उन्होंने कहा कि जब लायन आर्डर या प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी तो फिर सहमति जताते हुए चुनाव की घोषणा क्यों की गई हम सभी को पहले ही चुनाव के संबंध में जानकारी दी जाती तो ठीक था किंतु जब हम सभी लोग पैसा खर्च करके चुनाव प्रचार प्रसार करने में जुट गए और आज जब नामांकन पत्र लेना था तो इस तरह का स्थगन आदेश मिला जो छात्र नेताओं के अधिकार पर कुठाराघात है छात्र नेताओं ने कहा कि कालेज प्रशासन व जिला प्रशासन छात्र संघ के महिमा को खत्म करने के प्रयास में जुटी है जिसे हम छात्र नेता कभी होने नहीं देंगे जबकि वही छात्र संघ चुनाव स्थगन के संबंध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि लायन आर्डर एवं प्रदेश व्यापी हड़ताल को दृष्टिगत छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया गया है और आज काली प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

रिपोर्ट – रामकृष्ण पाण्डेय, संवाददाता भदोही

ये भी पढ़ें: हत्याकांड को हुए 19 दिन, इंसाफ की राह देख रहा उमेश पाल का परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें