Advertisement

UP: चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया विक्षिप्त, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पुलिस प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म पर दिए गए बयान पर कहा कि ‘स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हो गए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं उनका इलाज करना पड़ेगा। मेरी समझ में नहीं आ रहा अखिलेश जी क्यों नहीं उन्हें अस्पताल में भर्ती करके इलाज कर रहे हैं।’

Advertisement

सरकारी पैसों से नहीं बनाई गईं गौशालाएं

अखिलेश यादव के गोवंशों को लेकर किए गए ट्वीट पर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि ‘अखिलेश यादव जी को पता नहीं हो सकता है कि कितनी गाय पाली जाती हैं। सतयुग, त्रेता, द्वापर, कलयुग हिंदू धर्म में चारों युग में माने गए हैं। कभी भी किसी राज खजाने से गायों के लिए खर्च नहीं किया गया। चारों युगों में पहले यह योगी जी का शासन है जिसमें राज्य के खजाने से गायों को पालने की व्यवस्था की गई है। आज 11 लाख गायों के लिए हम पैसा देते हैं गौशालाएं कभी भी सरकारी पैसे से नहीं बनाई गई आज गौशालाएं सरकारी पैसे से बनाई जा रही हैं, इससे बड़ा कोई उदाहरण हो सकता है।’

लक्ष्मी नारायण ने आगे कहा कि उनके पेट में इसलिए दर्द हो रहा है कि तुष्टीकरण के कारण जो लोग गायों का कटान करते थे, अब वह प्रतिबंधित है। अब वह गाय का कटान कर नहीं सकते। इसलिए तो उनके जमाने में गाय नजर नहीं आती थी। जबरदस्ती गायों को लाद-लाद कर ले जाते थे। इसलिए यह कहना बिल्कुल बेकार है योगी जी के राज में गाय की रक्षा करना सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कानपुर में ऊबड़-खाबड़ सड़क पर जलभराव, अखिलेश ने ली चुटकी- ‘चंद्रमा की सतह समझकर…’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *