Advertisement

कल झांसी दौरे पर आएंगे CM योगी, विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी (29 अगस्त) को झांसी दौरे पर आ रहे है। झांसी दौरे के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा है। दरअसल, 29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती है। जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन झांसी पहुंचकर सीएम योगी दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 100 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Advertisement

हॉकी म्यूजियम का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को दोपहर 1.50 पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वे कचहरी चौराहा स्थित शिक्षा भवन पहुंचेंगे और नवनिर्मित लाइब्रेरी भवन का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे रानी लक्ष्मीबाई पार्क पहुंचेंगे और मेजर ध्यानचंद की 25 फीट ऊंची मूर्ति का और हॉकी म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।

हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ियों का करेंगे सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.25 पर ध्यानचंद स्टेडियम पहुंचेंगे और विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वे हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ियों का सम्मान और हॉकी मैच का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मां पीतांबरा पीठ दतिया के लिए रवाना हो जायेंगे। दतिया से ही मुख्यमंत्री राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।  

1200 से ज्यादा पुलिस रहेगी तैनात

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर झांसी के अलावा अन्य जनपदों का अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जायेगा। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 1200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर एसएचओ, डिप्टी एसपी और एएसपी के अलावा चार कंपनी पीएसी की लगाई जाएंगी।

(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया विक्षिप्त, अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *