Advertisement

कानपुर में ऊबड़-खाबड़ सड़क पर जलभराव, अखिलेश ने ली चुटकी- ‘चंद्रमा की सतह समझकर…’

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर की खराब सड़कों को लेकर योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने कानपुर की एक सड़क की तस्वीर साझा की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं और जलभराव हो रहा है। उन्होंने खराब सड़क को लेकर चंद्रयान का भी जिक्र किया है।

Advertisement

अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर तंज कसते हुए लिखा कि “माननीय मुख्यमंत्री जी जल्दी से कानपुर की इस सड़क को ठीक करवा दीजिए, कहीं चंद्रयान ने इस ऊबड़-खाबड़ सड़क को चंद्रमा की सतह समझकर फ़ोटो खींचकर भेज दी तो धरती पर उप्र की भाजपा सरकार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी।”

‘अफ़सरशाही की तैनाती सिर्फ़ दिखावटी उपचार’

अखिलेश यादव लगातार खुले में घूम रहे जानवरों का मुद्दा उठाते रहते हैं। सपा मुखिया प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जानवरों के हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि “सांड के हमले में एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु और अन्य लोगों के हताहत होने की ख़बरें दुखदायी हैं। मुख्यमंत्री जी के ख़ुद के कार्यालय के लोग तक इनका शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। अब आवरा पशुओं की समस्या जानलेवा समस्या बन गयी है। उप्र की सरकार या तो गंभीर कार्रवाई करे या इन मौतों की ज़िम्मेदारी ले। इस समस्या के लिए अफ़सरशाही की तैनाती सिर्फ़ दिखावटी उपचार है।”

ये भी पढ़ें: सांड के हमले से युवक ने तोड़ा दम, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने CM योगी पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *