Advertisement

ATM से पैसे चुराने का ऐसा तरीका, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एटीएम से पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस व स्कॉट टीम की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि एटीएम चुराकर पैसा निकालने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Advertisement

पुलिस ने जिन आरोपियों को जेल भेजा है, उनमें बिहार के गया जिले के रहने वाले चन्दन कुमार, धीरज कुमार, विनय कुमार और बिहार के नेवादा जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार का नाम शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ATM मशीन खोलने की चाभी, 1 पेचकश, 4 मोबाइल फोन, 1 वैगनार कार, पांच हजार की नकदी और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। बीती 22 मई को बस्ती जिले के बेलवाडाड़ी थाना के निवासी अदील अहमद ने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि मेरा AXIS बैक का ATM जो गाँधी नगर के ATM के अन्दर चला गया था, उसी ATM का प्रयोग करके 68999.99 रुपया फर्जी तरीके से निकाल लिए गए हैं।

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए धारा 380 IPC व 66D IT एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ATM मशीन से छेड़छाड़ करके, ATM मशीन के ऊपर अपना फर्जी हेल्प लाइन नंबर चिपका देते हैं, तथा जब किसी ग्राहक का ATM कार्ड मशीन के अन्दर फस जाता है तो ग्राहक उस फर्जी हेल्पलाईन नम्बर पर काल करता है तो इनके द्वारा बताया जाता है की अभी टेक्निशियन खाली नही है उसके बाद ग्राहक जब वहाँ से चला जाता है तो इनके गैंग के अऩ्य सदस्य जो ATM पर मौजूद रहते है। वह उस कार्ड को ATM मशीन से निकाल लेते है तथा दूसरे ATM पर जाकर पैसा निकाल लेते है तथा इनके लिडर के पास जो स्वैप मशीन रहती है। लिडर स्वैप मशीन से ATM कार्ड का पैसा अपने खाते में स्वैप कर लेता है।

(बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *